घर रहेगा घर पर उड़ेंगे
पैसा रहेगा पैसे पर उड़ेंगे
नशा रहेगा नशे में उड़ेंगे
गाड़ी रहेगी गाड़ी से उड़ेंगे
नौकरी रहेगी नौकरी पर उड़ेंगे
जमीन रहेगी जमीन पर उड़ेंगे।
बेटा नहीं तो बाप पर उड़ेंगे
बाप नहीं तो बेटे पर उड़ेंगे
परिवार रहेगा परिवार पर उड़ेंगे
रिश्तेदार रहेगा रिश्तेदार पर उड़ेंगे
बोली रहेगी तो बात से उड़ेंगे
पर ज्यादा अपनी औकात से उड़ेंगे
ज्यादातर हम के अहम पर उड़ेंगे
और कुछ नहीं रहेगा तो हवा में उड़ेंगे।

उड़ने वाले लोग पहले भागते हैं
काम आएगा काम से भागेंगे
जिम्मेदारी आएगी जिम्मेदारी से भागेंगे
कुछ लेंगे तो देने से भागेंगे
दूसरों की राय लेने से भागेंगे
सवाल होगा तो जवाब से भागेंगे
इन सबके दबाव से भागेंगे
भागते-भागते उड़ने लगेंगे उड़ने वाले लोग।