आशुतोष कुमार सिंह

जन्म: 20 मई 1996
शिक्षा:
प्राथमिक शिक्षा- डी ए वी और केंद्रीय विद्यालय से फिर
उच्च शिक्षा- हिंदी परास्नातक, आंध्र विश्वविद्यालय और शिक्षा स्नातक, महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय। आपने अनुवाद के बाद अब परामर्श और मार्गदर्शन में पी जी डिप्लोमा भी कर रहे हैं।

व्यवसाय:
आपको राजभाषा अधिकारी के पेशे में जाने के अवसर मिले किंतु आपने अपने ज्ञान को शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयी विद्यार्थियों के लिए देने का निर्णय लिया। रोजगार के लिए आप पहली बार मेें ही दो दिल्ली पब्लिक स्कूल के लिए बुलाए गए और इस प्रकार आप एक हिंदी शिक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहें हैं।

रचनाएँ:
लिखने का सिलसिला तो विद्यालयी दिनों से ही आरंभ हुआ किंतु प्रकाशित हुए आप पहली बार दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की मासिक पत्रिका स्त्रवंति के अक्तूबर 2019 अंक में। इसमें आपका विशाखापट्टनम में 2014 में आए एक चक्रवात हुद हुद पर एक संस्मरण छपा। इसके बाद आपने कहीं कुछ छपने के लिए नहीं दिया। 2019 में ही आपने पटना के विभिन्न हिंदी साहित्यिक मंचों से जुड़े और काव्य पाठ भी किया। कोरोना काल में कई ऑनलाइन मंचों से भी जुड़े।

अन्य:
आप मूलतः सुल्तानपुर, मोहिउद्दीननगर, समस्तीपुर, बिहार के निवासी हैं। आपको पुस्तकें संजोने और कविता, गीत, ग़ज़ल, मुक्तक आदि का शौक है।